Connect with us

Khajuraho

Sawan Mahotsav celebrated in Khajuraho, MP

Published

on

Khajuraho

In picture Bk Vidhya joined Sawan Mahotsav in Khajuraho, She shared the real meaning of Rakhi festival with everyone and tied Raksha sutr to all the present including – Khajuraho Maharani Kavita Singh and Vandana Singh.

Khajuraho

श्री कृष्ण की झांकी सजाकर बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया

Published

on

By

प्रेम पुरुषार्थ और प्रेरणा के देव श्री कृष्ण जीवन के मर्म और तत्वबोध के सबसे उजले पक्ष हैं।
असीम सामर्थ्य के बाद भी साधारण सारथी बनकर बिना शस्त्र उठाएं धर्म की विजय वही करवा सकते हैं ।
खजुराहो: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाकर बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ की गई ।कार्यक्रम में बहन बी के विद्या ने भगवान कृष्ण के जन्म पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने धर्म और अन्याय का नाश करने के लिए अवतार लिया था ,उन्होंने कहा कि उनकी प्रत्येक लीला में महान दर्शन छुपे हुए हैं। जिन्हें जानने की आज हमें जरूरत है इस संबंध में उदाहरण देते हुए श्री कृष्ण की माखन मटकी की लीला के संबंध में कहा कि हम सब की बुद्धि रूपी मटकी में ज्ञान रूपी माखन भरा हुआ है अर्थात दिव्य गुण उनको चुरा कर अपने अंदर धारण करने से हम भी श्री कृष्णा सम गायन पूजन योग्य बन सकते है ।उनकी बाल लीला गोपियों और बाल सखा की प्रेम और वात्सल्य से भरी हुई थी ।वही शिशुपाल का उदाहरण देते हुए श्री कृष्ण की सहनशीलता का परिचय दिया तथा सुदामा प्रसंग से मित्रता का चरित्र भी स्पष्ट किया । साथ ही साथ उन्होंने बताया की
 
1 –पहली गाली पर सिर काटने की शक्ति होने के बाद भी यदि 99 और गाली सुनने का सामर्थ्य है तो वह है श्री कृष्ण
2 सुदर्शन जैसा शस्त्र होने के बाद भी यदि हाथ में हमेशा मुरली है तो वह है कृष्ण 
3 –द्वारिका का वैभव होने के बाद भी यदि सुदामा मित्र है तो वह है कृष्ण
4-– मृत्यु के फन पर मौजूद होने पर भी यदि नृत्य है तो वह है कृष्णा
5-सर्व सामर्थ्य होने पर भी यदि सारथी है तो वह है श्री कृष्णा ।
 झांकी के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का महत्व बताया, आकर्षक झांकियो ने लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आई और तालियो की गड़गड़ाहट से संपूर्ण आश्रम गूंजायमान हो गया, जिसमें विशेष गोप गोपिया श्री कृष्ण के साथ डांडिया नृत्य करते हुए भी दिखाया गया । सभी में खास उत्साह दिखाई दिया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कविता सिंह बुंदेल जी ,वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला जी, सुनील पांडे जी , डॉक्टर महेंद्र तिवारी जी , डॉ शर्मा जी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक डॉक्टर राजेश शर्मा जी , एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Continue Reading

Khajuraho

ब्रह्माकुमारीज द्वारा रामादा होट्ल खजुराहो मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बी.के. ज्योति ने पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर व्याख्यान दिया। बी.के. विद्या ने एच.आर. मेनेजर नरेश तिवारी को ईश्वरीय सौगात दी।

Published

on

Khajuraho Ramada

Continue Reading

Khajuraho

ब्रह्माकुमारीज द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बी.के. ज्योति ने पास्वर्ड फ़ॉर हेप्पीनेस विषय पर व्याख्यान दिया। बी.के. विद्या ने सभी को राजयोग का अभ्यास करायाl

Published

on

Khajuraho Airport

Continue Reading

Brahma Kumaris Chhatarpur