Connect with us

Chhatarpur

On the occasion of Navratri, Goddesses were brought to life through magnificent decoration by Brahma Kumaris Chhatarpur (MP)

Published

on

GROUP2

Chhatarpur DIG K.C. Jain, IAS District Collector Mr Ramesh Bhandari, MP 25 NCC Battalion Lieutenant Karnal Kala Singh visited the live Goddesses exhibition. Center Incharge BK Shailja shared the spiritual significance of Goddesses.

Chhatarpur

अपनी कथनी और करनी को एक बनाकर ही ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है – ब्रह्मा कुमारीज

Published

on

By

भगवान को केवल श्लोक चौपाई और चालीसा सुनाने से प्रसन्न नहीं किया जा सकता बल्कि उनको प्रसन्न करने के लिए अपनी कथनी और करनी को एक बनाना होगा। हम जो हैं जैसे हैं वैसे हम भगवान के सामने जाएं और जो हमारे अंदर है वही हम भगवान को सुनाएं। बनावटीपन भगवान को बिल्कुल पसंद नहीं है इसीलिए ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए बाहर की खूबसूरती के पहले अंदर की खूबसूरती की आवश्यकता है।

 उक्त विचार बाईपास रोड स्थित बगराजन मंदिर में गहोई समाज की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सद्भावना और एकता की भावना जागृत करने है हेतु आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने व्यक्त किए।

  इस कार्यक्रम में गहोई समाज की सभी महिलाओं ने ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया और इस अवसर पर बहनों ने 22 से 25 अगस्त तक होने वाले रक्तदान अभियान के विषय में भी सभी को बताया और रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।

 इस कार्यक्रम में गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिलैया, उपाध्यक्ष रश्मि रूसिया, कोषाध्यक्ष कल्पना रावत, सचिन प्रिया रावत सहित सभी गहोई समाज की महिलाएं सम्मिलित रही।

Continue Reading

Chhatarpur

बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम

नशे से व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं – बीके रमा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के लिए एक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर छतरपुर विश्वनाथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा ने कहा कि “नशा केवल शरीर ही नहीं, आत्मा को भी कमजोर करता है। इससे व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने सभी को नशा मुक्त जीवन की प्रतिज्ञा कराई और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

बीके पूनम ने राजयोग ध्यान के माध्यम से मन को शांत व सशक्त बनाने के तरीके बताए। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा ली।

इस अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य है कि भारत को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ, सुखी और नैतिक समाज की स्थापना की जा सके।

Continue Reading

Chhatarpur

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम

Published

on

By

आत्मिक प्रेम एवं सद्भावना हेतु ब्रह्माकुमारी द्वारा निर्वाणा  फाउंडेशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारी बहनों ने दिव्यांगों के साथ

 दिव्यता से मनाया रक्षाबंधन

छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्वनाथ सेवाकेंद्र द्वारा दिव्यांग एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम आयोजित किया।

उक्त कार्यक्रम में बीके कल्पना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानी सुनाकर मूल्यों को धारण करने की शिक्षा प्रदान की और कहा कि मनुष्य मनुष्य को गिरा सकता है लेकिन जो भगवान की गोद में बैठ गया वह उन्नति के शिखर पर ही पहुंचता है और ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरता रहता है।

इस अवसर पर बीके सुमन, कुमारी शिवांशी ने बच्चों को उमंग उत्साह में लाने के लिए डांस एक्टिविटी में सभी को सहभागी बनाया जिससे सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

कार्यक्रम के पश्चात निरवाना फाउंडेशन के संचालक संजय सिंह, अपराजिता सिंह एवं सभी बच्चों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Chhatarpur