Connect with us

Chhatarpur

Chhatarpur(MP)- दादी हृदयमोहनी जी द्वारा अवयक्त पालना के 50वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया भव्य स्वर्णिम वर्ष समारोह

Published

on

दादी हृदयमोहनी जी द्वारा अवयक्त पालना के 50वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया भव्य स्वर्णिम वर्ष समारोह

छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी  हृदयमोहनी जी के सम्मान में एक कार्यक्रम छतरपुर संस्कार धाम प्रांगण में किया गया। दादी जी सन् 1937 से बाल्यकाल से ही संस्था में समर्पित रूप से सेवाएं प्रदान कर रही हैं। सन् 1937 से 1969 तक ईश्वरीय संदेश एवं प्रारंभिक सेवाओं का कार्य संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के माध्यम से सम्पन्न हुआ तथा 1969 में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के देहावसान के पश्चात् से यही कार्य ईश्वरीय संदेशपुत्री के रूप में आदरणीय दादी हृदयमोहनी जी के द्वारा सम्मपन्न हो रहा है। ईश्वरीय संदेशवाहक के रूप में दादी जी के 50 वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष्य में दिनांक 5 फरवरी को आभार निदर्शन अव्यक्त पालना के स्वर्णिम वर्ष समारोह के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल जोन की मुख्य अध्यक्षा आरणीय राजयोगिनी बी.के. अवधेश बहन जी उपस्थित रहीं। अवधेश बहन जी ने दादी जी के त्याग एवं तपस्यायुक्त जीवन और उनकी अथक सेवाओं के बारे में सभा को बताया। इसके साथ-साथ अहमदाबाद से बी.के. संगीता बहन, पचमड़ी से बी.के. संध्या बहन, खजुराहा से बी.के. विद्या बहन, नौगाँव से बी.के. नंदा बहन, छतरपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के. शैलजा बहन जी, सिविल लाईन सेवाकेन्द्र संचलिका बी.के. माधुरी, शीलिंग ग्रुप ऑफ एजूकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव नगरिया, गहोई यूथ क्लब संरक्षक कृष्णा रावत, वरिष्ट समाजसेवी एवं प्रतिष्ठत व्यापारी प्रमोद रावत मंच पर उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रायपुर, छत्तीसगढ़ से पधारे प्रसिद्ध गायक बी.के. युगरतन भाई द्वारा रंगारंग गीतों का कार्यक्रम एवं नन्हे-मुन्हे बाल कलाकारों द्वारा संगीतमय नृत्य-नाटिका की प्रस्तुती रही।

उक्त कार्यक्रम में बी.के. मधुकर राव घाडगे (नानाजी) के ईश्वरीय सेवाओं में विशेष योगदान एवं समर्पित रूप से सेवाओं में 50 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारी समस्त वरिष्ट बहनों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर छतरपुर जिले एवं सभी तहसीलों से बड़ी संख्या में पधारे लगभग 2000  भाई-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन छतरपुर सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. शैलजा के निर्देशन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Chhatarpur

अपनी कथनी और करनी को एक बनाकर ही ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है – ब्रह्मा कुमारीज

Published

on

By

भगवान को केवल श्लोक चौपाई और चालीसा सुनाने से प्रसन्न नहीं किया जा सकता बल्कि उनको प्रसन्न करने के लिए अपनी कथनी और करनी को एक बनाना होगा। हम जो हैं जैसे हैं वैसे हम भगवान के सामने जाएं और जो हमारे अंदर है वही हम भगवान को सुनाएं। बनावटीपन भगवान को बिल्कुल पसंद नहीं है इसीलिए ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए बाहर की खूबसूरती के पहले अंदर की खूबसूरती की आवश्यकता है।

 उक्त विचार बाईपास रोड स्थित बगराजन मंदिर में गहोई समाज की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सद्भावना और एकता की भावना जागृत करने है हेतु आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने व्यक्त किए।

  इस कार्यक्रम में गहोई समाज की सभी महिलाओं ने ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया और इस अवसर पर बहनों ने 22 से 25 अगस्त तक होने वाले रक्तदान अभियान के विषय में भी सभी को बताया और रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।

 इस कार्यक्रम में गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिलैया, उपाध्यक्ष रश्मि रूसिया, कोषाध्यक्ष कल्पना रावत, सचिन प्रिया रावत सहित सभी गहोई समाज की महिलाएं सम्मिलित रही।

Continue Reading

Chhatarpur

बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम

नशे से व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं – बीके रमा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के लिए एक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर छतरपुर विश्वनाथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा ने कहा कि “नशा केवल शरीर ही नहीं, आत्मा को भी कमजोर करता है। इससे व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने सभी को नशा मुक्त जीवन की प्रतिज्ञा कराई और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

बीके पूनम ने राजयोग ध्यान के माध्यम से मन को शांत व सशक्त बनाने के तरीके बताए। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा ली।

इस अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य है कि भारत को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ, सुखी और नैतिक समाज की स्थापना की जा सके।

Continue Reading

Chhatarpur

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम

Published

on

By

आत्मिक प्रेम एवं सद्भावना हेतु ब्रह्माकुमारी द्वारा निर्वाणा  फाउंडेशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारी बहनों ने दिव्यांगों के साथ

 दिव्यता से मनाया रक्षाबंधन

छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्वनाथ सेवाकेंद्र द्वारा दिव्यांग एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम आयोजित किया।

उक्त कार्यक्रम में बीके कल्पना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानी सुनाकर मूल्यों को धारण करने की शिक्षा प्रदान की और कहा कि मनुष्य मनुष्य को गिरा सकता है लेकिन जो भगवान की गोद में बैठ गया वह उन्नति के शिखर पर ही पहुंचता है और ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरता रहता है।

इस अवसर पर बीके सुमन, कुमारी शिवांशी ने बच्चों को उमंग उत्साह में लाने के लिए डांस एक्टिविटी में सभी को सहभागी बनाया जिससे सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

कार्यक्रम के पश्चात निरवाना फाउंडेशन के संचालक संजय सिंह, अपराजिता सिंह एवं सभी बच्चों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Chhatarpur