Connect with us

Chhatarpur

छतरपुर: ब्रह्माकुमारी आश्रम में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर

Published

on

” जहां अपनापन होता है वहां कर्तव्यनिष्ठा है ” – बी के शैलजा। ” जब दिशा और दृष्टि तय है तो हमे केवल सहयोग करना है – यदि इंदौर नंबर 1 बन सकता है तो छतरपुर क्यों नहीं ” – डॉ भरत पाठक* छतरपुर – स्थानीय किशोर सागर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” थीम पर समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत ” मानवता के संरक्षक ” कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच – आदरणीय डॉ भरत पाठक जी (वाइस चेयरमैन महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर सरल एजुकेशन हैदराबाद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ) , विशिष्ट अतिथि के रूप मे ”भारत रत्न – नाना जी देशमुख ” की दत्तक पुत्री एवं भा ज पा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ नंदिता पाठक , एवं सेवा केंद्र संचालिका तथा जोनल कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग
बी के शैलजा बहन जी द्वारा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत परमात्म स्मृति गीत ” पल पल प्रभु को याद कीजिए” से हुई । तत्पश्चात बी के माधुरी , बी के रमा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आजादी के अमृत महोत्सव का बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात छत्रसाल भाई, पीहू और शिवान्या बहन के द्वारा गीत – ”आंखो में है स्वर्णिम भारत ये संकल्प हमारा है ” की शानदार प्रस्तुति ने सभा में उपस्थित समाज सेवीयों मे नई ऊर्जा का संचार कर दिया । इसके पश्चात बी के शैलजा बहन जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” उक्त थीम पूरे वर्ष भर देश मे माननीय पंत प्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार ब्रह्माकुमारी परिवार कार्यक्रम करने जा रहा है जिसका वर्चुअल उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से किया गया । उसी को मूर्त रूप देते हुए आज हम महाराजा छत्रसाल की पावन धरा छतरपुर में ”मानवता के संरक्षक ” कार्यक्रम का आगाज़ समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत करने जा रहे है । उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ”फेस इज द इंडेक्स ऑफ माइंड – चेहरे की सुंदरता मन को दर्शाती है ”। भारत की जो स्थिति है उसके जिम्मेवार भी हम ही है – और भारत भूमि को स्वर्णिम भी हम ही बना सकते है प्रकृति तो हमारी सहयोगी है । उन्होंने कहा कि मनुष्य की मिनिमम आवश्यकता पूरी होना आवश्यक है । मूल है हमारे अंदर की कमी कमजोरीयों को खत्म करना । तभी हमारी समाज सेवा पूरी होगी ।आध्यात्मिकता हमे अंदर से सशक्त बनाती है । भारत भूमि की ये विशेषता रही है कि उसने सभी को बड़े दिल से अपने मे समाहित किया है । भारत हमारी मां है और हम उसके बच्चे है । जहां अपनापन है वहां कर्तव्य निष्ठा है और जहां पराया पन है वहां कर्तव्य विमुखता है । हमें कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य करना होगा । बी के शैलजा बहनजी ने अतिथियों को ब्रह्माकुमारीज़ के 20 प्रभाग के अंतर्गत पूरे वर्ष भर होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि हम छतरपुर के अंतर्गत स्थिति सभी तहसील और ग्रामीण अंचल मे 20 नखूनों के जोर से माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार ”आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” को चरितार्थ करके दिखायेंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच आदरणीय डॉ भरत पाठक ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान की दिशा और दृष्टि दोनों आजादी के पहले से संस्थान के संस्थापक दादा लेखराज जी के समय से ही तय है । और जब दिशा और दृष्टि तय हो, तो हमें केवल सहयोग करना है । उन्होंने संस्थान के हेडक्वार्टर माउंट आबू के सोलार प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि सोलर ऊर्जा के प्रयोग से हम बहुत हद तक प्रदूषण को दूर कर सकते है इसका शानदार उदाहरण माउंट आबू है । साथ ही उन्होंने समाज सेवीयों से आह्वान करते हुए कहा कि जब हम सभी ठान लेगें तो हम सभी के सहयोग से हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है । जब इंदौर नंबर वन बन सकता है तो छतरपुर क्यों नहीं । श्री पाठक ने कहा हम समाज को सही दिशा देने वाली हर तरह की सेवा के लिए तत्पर है प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा । अनुपयोगी को उपयोगी बनना होगा । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद डाॅ नंदिता पाठक ने कहा कि जब से मैं इस संस्था के प्रांगण मे आयी हूँ मुझे इनके काम करने के तरीके ने मुझे अभिभूत किया है । हमे भी हर कार्यक्रम को इसी तरह उत्सव के रूप मे मनाना है । हम संकल्प ले की अपने क्षेत्र मे कोई गरीब व अशिक्षित न रहे । कार्यक्रम के अंत मे बी के कल्पना बहन ने योग कॉमेंट्री के द्वारा मन मे शुद्ध विचार उत्पन्न कर वो संकल्प धरती मां को समर्पित करने का योगाभ्यास कराया गया । इसी तारतम्य में सभी ने मातृभूमि के लिए पत्र लिखकर के अपनी भावनाएं प्रकट की। और अंत में स्वर्णिम समाज बनाने के लिए सभी ने खड़े होकर प्रतिज्ञाएं भी की । बी के माधुरी एवं बी के रमा बहन के द्वारा अतिथियो को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन बी के रीना बहन के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवीयों की गरिमामय मौजूदगी रही । अंत मे सभी ने प्रभु स्मृति मे प्रसाद ग्रहण किया।

 

Chhatarpur

अपनी कथनी और करनी को एक बनाकर ही ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है – ब्रह्मा कुमारीज

Published

on

By

भगवान को केवल श्लोक चौपाई और चालीसा सुनाने से प्रसन्न नहीं किया जा सकता बल्कि उनको प्रसन्न करने के लिए अपनी कथनी और करनी को एक बनाना होगा। हम जो हैं जैसे हैं वैसे हम भगवान के सामने जाएं और जो हमारे अंदर है वही हम भगवान को सुनाएं। बनावटीपन भगवान को बिल्कुल पसंद नहीं है इसीलिए ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए बाहर की खूबसूरती के पहले अंदर की खूबसूरती की आवश्यकता है।

 उक्त विचार बाईपास रोड स्थित बगराजन मंदिर में गहोई समाज की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सद्भावना और एकता की भावना जागृत करने है हेतु आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने व्यक्त किए।

  इस कार्यक्रम में गहोई समाज की सभी महिलाओं ने ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया और इस अवसर पर बहनों ने 22 से 25 अगस्त तक होने वाले रक्तदान अभियान के विषय में भी सभी को बताया और रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।

 इस कार्यक्रम में गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिलैया, उपाध्यक्ष रश्मि रूसिया, कोषाध्यक्ष कल्पना रावत, सचिन प्रिया रावत सहित सभी गहोई समाज की महिलाएं सम्मिलित रही।

Continue Reading

Chhatarpur

बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम

नशे से व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं – बीके रमा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के लिए एक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर छतरपुर विश्वनाथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा ने कहा कि “नशा केवल शरीर ही नहीं, आत्मा को भी कमजोर करता है। इससे व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने सभी को नशा मुक्त जीवन की प्रतिज्ञा कराई और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

बीके पूनम ने राजयोग ध्यान के माध्यम से मन को शांत व सशक्त बनाने के तरीके बताए। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा ली।

इस अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य है कि भारत को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ, सुखी और नैतिक समाज की स्थापना की जा सके।

Continue Reading

Chhatarpur

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम

Published

on

By

आत्मिक प्रेम एवं सद्भावना हेतु ब्रह्माकुमारी द्वारा निर्वाणा  फाउंडेशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारी बहनों ने दिव्यांगों के साथ

 दिव्यता से मनाया रक्षाबंधन

छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्वनाथ सेवाकेंद्र द्वारा दिव्यांग एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम आयोजित किया।

उक्त कार्यक्रम में बीके कल्पना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानी सुनाकर मूल्यों को धारण करने की शिक्षा प्रदान की और कहा कि मनुष्य मनुष्य को गिरा सकता है लेकिन जो भगवान की गोद में बैठ गया वह उन्नति के शिखर पर ही पहुंचता है और ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरता रहता है।

इस अवसर पर बीके सुमन, कुमारी शिवांशी ने बच्चों को उमंग उत्साह में लाने के लिए डांस एक्टिविटी में सभी को सहभागी बनाया जिससे सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

कार्यक्रम के पश्चात निरवाना फाउंडेशन के संचालक संजय सिंह, अपराजिता सिंह एवं सभी बच्चों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Chhatarpur