Chhatarpur
बुंदेलखंड उ. मा. महाविद्यालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वृक्षारोपण
बुंदेलखंड उ. मा. महाविद्यालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वृक्षारोपण
पर्यावरण के साथ मिट्टी बचाने का दिया संदेश – कल्पतरूह
आइए हम सब मिलकर वृक्षारोपण के साथ साथ मूल्यों को भी अपने जीवन में रोपण करें
छतरपुर । जब भी हम कोई पौधा लगाते है तो हम केवल वसुंधरा को ही हरा-भरा नहीं करते बल्कि हर जीव को जीने की उर्जा प्रदान करते हैं ब्रह्माकुमारीज़ विश्वनाथ कॉलोनी द्वारा इस वर्ष कल्पतरूह अभियान के अंतर्गत महोबा रोड स्थित बुंदेलखंड उ. मा. महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के दौरान बीके भारती बहन ने आह्वाहन करते हुए सभी से कहा, आइए हम सब मिलकर वृक्षारोपण के साथ साथ मूल्यों को भी अपने जीवन में रोपण करें ।
इस अवसर पर बीके छत्रसाल भाई ने कहा कि महा अभियान को सफल बनाने एवं वृक्षों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष एप का डिजाइन किया गया है, जिसके द्वारा व्यक्तियों के आध्यात्मिक मूल्यों को पोषित करने का काम किया जा रहा है, जिससे वे प्रेरणा पाकर लगाए गए वृक्ष की अपने पुत्र की तरह देखभाल कर सकते हैं ।
इस अवसर पर आम, नींबू, अमरूद, अशोक, नीम, कचनार, आंवला, पदम, जामुन, अनार, जैसे 75 से अधिक संख्या में फलदार वृक्षों का विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रिंसिपल राजकुमार अरजरिया , मनोज रिछारिया, लव कुश राजा बुंदेला, वीरेंद्र यादव, शिवम रिछारिया, रूपाली नायक, संतोष रैकवार, बीके पूनम बहन, बीके कपिल, बीके कैलाश आदि उपस्थित रहे ।
साथ ही बीके भारती बहन ने सभी छतरपुर वासियों का इस अभियान में आह्वान करतें हुए कहा की एक व्यक्ति एक पौधा लक्ष्य अवश्य रोपित करें अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर सम्पर्क कर सकते है इस कल्पतरुह अभियान में स्वयं शामिल हो ओरों को भी प्रेरित करे । अंत में बीके पूनम बहन ने सभी का धन्यवाद किया साथ ही ब्रह्माकुमारी परिसर में आने का निमंत्रण दिया ।
Chhatarpur
अपनी कथनी और करनी को एक बनाकर ही ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है – ब्रह्मा कुमारीज
भगवान को केवल श्लोक चौपाई और चालीसा सुनाने से प्रसन्न नहीं किया जा सकता बल्कि उनको प्रसन्न करने के लिए अपनी कथनी और करनी को एक बनाना होगा। हम जो हैं जैसे हैं वैसे हम भगवान के सामने जाएं और जो हमारे अंदर है वही हम भगवान को सुनाएं। बनावटीपन भगवान को बिल्कुल पसंद नहीं है इसीलिए ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए बाहर की खूबसूरती के पहले अंदर की खूबसूरती की आवश्यकता है।
उक्त विचार बाईपास रोड स्थित बगराजन मंदिर में गहोई समाज की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सद्भावना और एकता की भावना जागृत करने है हेतु आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में गहोई समाज की सभी महिलाओं ने ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया और इस अवसर पर बहनों ने 22 से 25 अगस्त तक होने वाले रक्तदान अभियान के विषय में भी सभी को बताया और रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिलैया, उपाध्यक्ष रश्मि रूसिया, कोषाध्यक्ष कल्पना रावत, सचिन प्रिया रावत सहित सभी गहोई समाज की महिलाएं सम्मिलित रही।
Chhatarpur
बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम
नशे से व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं – बीके रमा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के लिए एक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर छतरपुर विश्वनाथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा ने कहा कि “नशा केवल शरीर ही नहीं, आत्मा को भी कमजोर करता है। इससे व्यक्ति का जीवन, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने सभी को नशा मुक्त जीवन की प्रतिज्ञा कराई और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
बीके पूनम ने राजयोग ध्यान के माध्यम से मन को शांत व सशक्त बनाने के तरीके बताए। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा ली।
इस अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य है कि भारत को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ, सुखी और नैतिक समाज की स्थापना की जा सके।
Chhatarpur
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम
आत्मिक प्रेम एवं सद्भावना हेतु ब्रह्माकुमारी द्वारा निर्वाणा फाउंडेशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारी बहनों ने दिव्यांगों के साथ
दिव्यता से मनाया रक्षाबंधन
छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्वनाथ सेवाकेंद्र द्वारा दिव्यांग एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में निर्वाणा फाउंडेशन में कार्यक्रम आयोजित किया।
उक्त कार्यक्रम में बीके कल्पना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानी सुनाकर मूल्यों को धारण करने की शिक्षा प्रदान की और कहा कि मनुष्य मनुष्य को गिरा सकता है लेकिन जो भगवान की गोद में बैठ गया वह उन्नति के शिखर पर ही पहुंचता है और ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरता रहता है।
इस अवसर पर बीके सुमन, कुमारी शिवांशी ने बच्चों को उमंग उत्साह में लाने के लिए डांस एक्टिविटी में सभी को सहभागी बनाया जिससे सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
कार्यक्रम के पश्चात निरवाना फाउंडेशन के संचालक संजय सिंह, अपराजिता सिंह एवं सभी बच्चों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया।
-
Chhatarpur2 years agoमेरी संस्कृति मेरी पहचान – ब्रह्माकुमारीज़
-
News2 years agoदिव्यांगों को सहानुभूति नहीं अवसरों की आवश्यकता है I
-
Chhatarpur2 years agoविश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम
-
News2 years agoदिव्यांग हंसी के पात्र नहीं है बल्कि हमारे सहयोग के अधिकारी हैं
-
Chhatarpur3 years agoChhatarpur : छतरपुर : राम नवमीं के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई चैतन्य राम दरबार की झांकी
-
News2 years agoविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छतरपुर बस स्टैंड पर प्रदर्शनी एवं रैली
-
Chhatarpur2 years agoChhatarpur Lyness Club Program
-
Chhatarpur2 years agoछतरपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक को बीके रमा दीदी ने मुलाकात कर बधाई दी।













